हेमंत ने झारखंड के सभी नियोजन कार्यालयों को अविलंब क्रियाशील करने का दिया निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 10:57 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को राज्य के सभी नियोजन कार्यालयों को अविलंब क्रियाशील करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि पूरे राज्य में जिला से लेकर प्रखंड तक नियोजनालय शिविरों में 16 वर्ष से अधिक वर्ष के रोजगार तलाश रहे युवाओं का पंजीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के बाद जल्द ही बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रस्तावित प्रोत्साहन राशि तथा उन्हें रोजगार के उपलब्ध अवसरों से जुड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी।

वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि यदि नियोजनालय भवन अच्छी स्थिति में न हो तो उसे किसी अन्य भवन में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि नियोजनालय में अच्छी व्यवस्था रखने के साथ ही पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
 

Nitika