लोकसभा चुनावों को लेकर हेमंत सोरेन का बयान- BJP को सत्ता से बाहर करना ही हमारा मत

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 02:00 PM (IST)

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि विपक्ष बीजेपी सरकार के प्रति एक मत है। विपक्ष इस पर काम कर रहा है कि बीजेपी को राज्य की सत्ता से कैसे बाहर करना है।

हेमंत सोरेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अराजकता का माहौल पैदा कर रखा है। मानव तस्करी, मॉब लिंचिंग और महंगाई पर रोक के अलावा राज्यों से हो रहा पलायन को रोकना हमारी प्रमुख मांग है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और खराब कानून व्यवस्था के कारण यह पलायन हो रहा है। सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

सवर्णों को आरक्षण के मु्द्दे पर बोलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि यह एक राजनीतिक मुद्दा है। बीजेपी सामाजिक सौहार्द को खत्म करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि गरीब और कमजोर वर्गों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए जो कि नहीं मिल रहा है।

बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में कहा कि कानून के तहत इसमें कार्रवाई होनी चाहिए।  किसी एक खास वर्ग को टारगेट करना कहीं भी उचित नहीं है।
 

prachi