हेमंत सोरेन का आग्रह- कोरोना से लड़ने के लिए सक्षम लोग 'मुख्यमंत्री राहत कोष' में करें दान

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 05:53 PM (IST)

 

रांचीः देशभर में कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते सभी राज्य सरकारों के द्वारा कई तरह के सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। जहां एक तरफ कई राजनेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना से बचाव के लिए सहायता राशि जमा करवाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ राजनेता अपना एक महीने का वेतन भी दे रहे हैं। इसी बीच झारखंड सरकार के द्वारा भी सक्षम लोगों से आर्थिक सहायता करने का आग्रह किया गया है।


मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में झारखंड के जरूरतमंद लोगों के लिए आपके साथ की आवश्यकता हैं। जो लोग भी सक्षम हैं, वह अपनी मर्जी से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करके हमारा साथ दें। उन्होंने कहा कि आपके साथ से ही हम इस आपदा से पार पा सकते हैं।
PunjabKesari
हेमंत सोरेन के आग्रह का दिखा असर
वहीं हेमंत सोरेन के इस आग्रह का असर भी देखने को मिला है। कई लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेजी भी जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि जमाकरवाने के लिए हेमंत सोरेन ने एसबीआई के अकाउंट नंबर के साथ आईएफएसी कोड भी जारी किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static