रांची में मानवता हुई शर्मसार: पुलिस ने रिक्शे में भेजा शव, रास्ते में चालकों ने पी शराब, फिर पहुंचे RIMS

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 12:20 PM (IST)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के सिल्ली स्टेशन से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। सिली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से बनता गांव निवासी मोगोजिया सोनार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को रिक्शे पर टांग कर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

इस दौरान रिक्शा चालकों ने भी हद कर दी। शव को सड़क किनारे छोड़कर पहले शराब पी और फिर रिम्स पहुंचे। इसके बाद जो तस्वीरें सामने आईं हैं वे मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। अगर कोई भी देख ले तो दिल पसीज जाए। सिली स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।

सिली प्रखंड के बनता गांव निवासी मोगोजिया सोनार (55) रांची में रिक्शा चलाने का काम करता था तथा प्रतिदिन ट्रेन से आना-जाना करता था। सोमवार की सुबह 8 बजे सिल्ली स्टेशन में रेलवे लाइन पार कर प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर चढ़ने के क्रम में उक्त युवक पोल संख्या 359/25 के समीप एलटीटीई रांची सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Jagdev Singh