कोरोना से लड़ाई के लिए ICICI बैंक ने राज्य सरकार को दिए स्कैनर, मास्क व कई समान
punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 05:03 PM (IST)

रांचीः झारखंड में नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने राज्य सरकार को 70 थर्मल स्कैनर, 50 हज़ार हैंड ग्लब्स, 50 हज़ार थ्री लेयर मास्क एवं सैनिटाइजर दिया है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को उनके आवास पर मिलकर बैंक के अधिकारियों ने उन्हें हैंडग्लब्स, थ्री लेयर मास्क, बड़ी संख्या में हैंड सैनिटाइजर और इंफ़्रारेड थर्मल स्कैनर सौंपा। मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट में बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव और इलाज को लेकर सरकार द्वारा तमाम जरूरी कदम उठाए गए हैं।