बिना मास्क के बाहर निकले तो नहीं मिलेगा राशन और पेट्रोलः उपायुक्त संदीप सिंह

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 04:38 PM (IST)

रामगढ़ः कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है।मास्क के बिना घर से बाहक निकलने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। इसके चलते झारखंड के दुमका जिले में बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वालों को ना राशन मिलेगा और ना ही पेट्रोल।

जानकारी के अनुसार, उपायुक्त संदीप सिंह ने रविवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाना बेहद जरूरी है। हालांकि, पहले भी लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा था। अब लॉक डाउन 4.0 में थोड़ी छूट मिली है।

इस दौरान आवश्यक वस्तुओं के अलावा कुछ वैसे वस्तुओं की दुकानें भी खुली है, जिसकी सरकार ने अनुमति दी है लेकिन, उन सभी को इस शर्त पर छूट मिली है कि वे बिना मास्क पहने अपने दुकान में सामान नहीं बेचेंगे और न ही कोई मास्क के बगैर कुछ खरीदने जाएगा।

Edited By

Diksha kanojia