बोकारो सदर अस्पताल का अहम कदम, अब होगी कोरोना की मुफ्त जांच

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 04:01 PM (IST)

बोकारोः पूरे देश सहित झारखंड में भी कोरोना वायरस तेज गति से आगे बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 330 हो गई है लेकिन कोरोना का टेस्ट महंगा होने के कारण कई लोग इसकी जांच नहीं करवाते। इसके चलते बोकारो जिले के सदर अस्पताल प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच अब मुफ्त में की जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गोवा की कंपनी ट्रूनेट (मोलबायो) ने एक खास उपकरण को कोरोना वायरस के जांच के लिए सदर अस्पताल में स्थापित किया है। यह उपकरण राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों को प्रदान किया गया है जिसके माध्यम से कोविड संक्रमित लोगों की स्वाब सैंपल के माध्यम से जांच की जाएगी ।

Edited By

Diksha kanojia