अरब देशों में नौकरी का झांसा देकर युवकों का पासपोर्ट रखना एजेंसी संचालक को पड़ा महंगा

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 02:21 PM (IST)

धनबाद: अरब देशों में नौकरी का झांसा देकर एक महीने तक युवकों के पासपोर्ट रखना एक निजी एजेंसी के संचालक को महंगा पड़ गया। अपना पासपोर्ट पाने के लिए पासपोर्ट कार्यालय गए युवकों और एजेंसी संचालक के बीच कहा सुनी हो गई जिस पर युवकों ने संचालक की पिटाई कर दी और कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, मामला सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित अरब देशों में नौकरी लगवाने वाली एक एजेंसी के कार्यालय का है। जहां मौजूद युवकों ने बताया कि वह अरब देशों में नौकरी दिलवाने के एक विज्ञापन के माध्यम से इस एजेंसी के कार्यालय में पहुंचे थे। एक अन्य युवक ने बताया कि उसे कुवैत से नौकरी का एक आॅफर भी आया था। मगर वेतन कम होने की वजह से वह नहीं गया। युवक ने कहा कि जब उसने कुवैत में नौकरी करने से इंकार किया तो संचालक पासपोर्ट देने में आनाकानी करने लगा और इसी तरह से उसने एक महीने का समय निकाल दिया।

PunjabKesari

आज युवक अपना पासपोर्ट मांगने एजेंसी के कार्यालय पहुंचे तो संचालक ने उनके साथ बदतमीजी की। जिस पर युवकों ने अपने कुछ साथियों के मिलकर एजेंसी संचालक की जमकर धुनाई कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static