नए साल में होगी मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत: CM रघुवर दास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 04:53 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऐलान किया है कि नए वर्ष में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत होगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार बच्ची के जन्म पर उसकी मां के खाते में 5 हजार रुपये जमा कराएगी। रघुवर दास तीन दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर में हैं।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अगर बच्ची कक्षा एक, पांच और आठ में होगी तो बच्ची की मां के खाते में राज्य सरकार 5 हजार रुपये देगी। 10वीं क्लास में भी सरकार 5 हजार रूपये बच्ची के मां के खाते में देगी। वहीं मैट्रिक पास होने के बाद बच्ची की मां के खाते में सरकार 10 हजार रुपये जमा करवाएगी। जन्म से लेकर पढ़ाई-लिखाई और शादी तक बच्ची का खर्च सरकार करेगी और गरीबों की बच्चियां अब राज्य में ड्रॉप आउट नहीं होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static