कांग्रेस नेता के पास मिले 38 लाख रुपए, जांच के लिए घर पहुंची आयकर विभाग की टीम

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 12:50 PM (IST)

रांचीः झारखंड के रांची एयरपोर्ट से पुलिस ने चेकिंग के दौरान कांग्रेस नेता धीरज साहू को लगेज से 38 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए। इसके चलते आयकर विभाग जांच के लिए उनके घर पहुंची।

जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की सात सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह लोहरदगा स्थित धीरज साहू के आवास पर पहुंची। आयकर विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में साहू के घर का मुख्य दरवाजा बंद कर जांच को आगे बढ़ाया। आयकर विभाग की टीम अभी केवल जांच करने की बात कह रही है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता के परिवार को सदस्यों की राह देखी जा कही है। उनके आने के बाद ही आयकर विभाग की टीम आगे की कार्रवाई करेगी।

बता दें कि बुधवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान धीरज साहू के लगेज से 38 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए थे जिसके बाद आयकर विभाग की एयर इंटेलिजेंस टीम ने पूरे मामले की छानबीन की और उन्हें पैसों के साथ दिल्ली जाने दिया। साथ ही इसकी सूचना दिल्ली की एयर इटेलिजेंस टीम को दी गई। वहीं दिल्ली एसर पोर्ट पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण उनके रुपए जब्त कर लिए गए थे।

Ajay kumar