श्रमिकों को वापस भेजने में औद्यागिक एवं कॉरपोरेट घराने सरकार को करें सहयोग: CM हेमंत

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 06:28 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कोरोना वायरस के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस लाने के लिए संबंधित औद्यागिक एवं कॉरपोरेट घराने से सहयोग का आग्रह किया है।

जानकारी के अनुसार, सोरेन ने सोमवार को कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान उनकी सरकार ने अपने प्रवासी कामगारों को लद्दाख और अंडमान जैसे दुर्गम स्थानों से भी वापस लाने में ईमानदार प्रयास किया है। अभी भी ऐसे दुर्गम स्थानों में सैकड़ों झारखण्डवासी फंसे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक माह के दौरान सरकार के प्रयासों से देश के विभिन्न राज्यों में फंसे कई लाख प्रवासी श्रमिकों की उनके गृह प्रदेश में वापसी हुई है। उन्होंने सभी औद्योगिक और कॉरपोरेट घरानों से शेष श्रमिकों की वापसी में झारखण्ड सरकार को सहयोग करने का आग्रह किया।

Edited By

Diksha kanojia