हेमंत सोरेन का निर्देश- अस्पतालों में मरीजों का संवेदनशीलता के साथ करें इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 12:34 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल नहीं होने की शिकायत पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ने के बदले समस्या के निदान पर जोर दें।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री को ट्वीट कर जानकारी दी गई कि बिहार के एकंगरसराय निवासी 60 वर्षीय शत्रुघ्न साव की सड़क दुघर्टना में बाएं पैर के जांघ की हड्डी टूट गई थी। हादसे के बाद उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा में इलाज के लिए भर्ती किया गया था लेकिन अस्पताल प्रबंधन उनके बेहतर इलाज को प्राथमिकता न देकर उनके परिजनों की प्रतीक्षा करता रहा।

वहीं हेमंत सोरेन ने इस घटना पर नाराजगी प्रकट करते हुए राज्य के सभी अस्पतालों में मरीजों का इलाज संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। सीएम ने शत्रुघ्न साव का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश रिम्स प्रबंधन को दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static