बागी विधायकों के कांग्रेस में आने के विरोध में कार्यकारी अध्यक्ष पद से दूंगा इस्तीफा: अंसारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली/रांचीः झारखंड विकास मोर्चा के दो बागी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा करने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने सोमवार को कहा कि वह इसके विरोध में पद से इस्तीफा देंगे।

अंसारी ने कहा कि, मैं इन नेताओं के कांग्रेस में आने के विरोध में हूं। यह पार्टी के हित में नहीं है। मैं कल दिल्ली पहुंच रहा हूं और अपना इस्तीफा आलाकमान को सौंप दूंगा। वहीं, इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा, मेरी इरफान से बात हो गई है और सब ठीक है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी द्वारा भाजपा में अपनी पार्टी के विलय की घोषणा किए जाने के कुछ देर बाद सोमवार को दावा किया कि इस पार्टी का जल्द ही उसके साथ विलय होगा।

मरांडी के खिलाफ बगावत करने वाले पार्टी के 2 विधायकों प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह तथा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कहा कि झाविमो के ज्यादातर पदाधिकारियों ने रविवार को बैठक की जिसमें कांग्रेस में विलय करने का निर्णय हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static