JAC 12th Arts Results: 80% छात्र हुए उत्तीर्ण, 87.4% अंकों के साथ मनाली गुप्ता इंटर Arts स्टेट टाॅपर

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 04:21 PM (IST)

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में एसएस माॅडल प्‍लस टू हाई स्‍कूल पतरातू की छात्रा मनाली गुप्‍ता 87.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्‍टेट टाॅपर बनी है। उसने इस परीक्षा में 437 प्राप्‍तांक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा प्रमिला किस्‍कू रहीं। प्रमिला ने 422 प्राप्‍तांक के साथ ही 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं। आर्ट्स के रिजल्‍ट में राज्‍य भर में तीसरे स्‍थान पर गांधी इंटर कॉलेज की छात्रा पलक अग्रवाल रहीं। पलक को 84 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसने परीक्षा में 420 प्राप्‍तांक हासिल किए हैं।

इस दौरान झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) की इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 में 80 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है। प्रथम श्रेणी में 18130, द्वितीय श्रेणी में 96724 और तृतीय श्रेणी में 32597 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस साल आर्ट्स में 147468 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले यह रिजल्‍ट सात प्रतिशत अधिक है। 77.91 प्रतिशत छात्र और 81.5 प्रतिशत छात्राओं ने इंटर आर्ट्स में सफलता हासिल की है।

इस साल की परीक्षा में 186524 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे। इनमें 184384 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिलावार रिजल्‍ट की बात करें तो सिमडेगा इस रिजल्‍ट में 97 प्रतिशत उत्तीर्णता के साथ अव्‍वल है। खूंटी दूसरे और रामगढ़ जिले के छात्र तीसरे स्‍थान पर रहे हैं। आर्ट्स में सिमडेगा के 97.67, खूंटी के 96.17 और रामगढ़ के 92. 29 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है। छात्र अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 को इन वेबसाइट पर देश सकते हैं। jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com

prachi