जमशेदपुर: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, घाटों पर अवैध अतिक्रमण हटाया

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 05:23 PM (IST)

जमशेदपुर: छठ पूजा को लेकर झारखंड के जमशेदपुर जिले में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया हुआ है। कल पहले अर्घ्य को लेकर प्रशासन ने घाटों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया। पुलिस ने यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की है।

जानकारी के अनुसार, प्रशासन को शिकायत मिली थी कि घाटों पर कब्जे के लिए अवैध रूप से पैसों की उगाही भी की जाती है पुलिस ने घाटों पर रखे गए कई अवैध चीजों को वहां से हटा दिया और इसके लिए घाटो पर कब्जा करने वाले लोगों को जमकार लताड़ भी लगाई।

बता दें कि चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व का सोमवार कोे दूसरा दिन है। सोमवार को खरना के बाद मंगलवार, 13 दिसंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 14 दिसंबर को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रती पूजा को संपूर्ण करेंगे। 

Deepika Rajput