जमशेदपुर: जिला मुख्यालय में अतिक्रमण में हटाए गए बस्ती के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 06:20 PM (IST)

जमशेदपुर: अतिक्रमण के विरोध में बस्ती संघर्ष समिति ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में विपक्षी पार्टियां भी लोगों को उजाड़ने के विरोध में बस्तीवालों के साथ आ गई हैं। इससे सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। वीरवार को भी विपक्षी पार्टियों ने बस्ती के लोगों के साथ एकता जताते हुए जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। सरकार ने इसके लिए कड़े इंतजाम किए हुए थे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

अतिक्रमण में उजड़े लोगों ने स्थानीय रातनीतिज्ञों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तियों में दी गई सुविधाएं स्थानीय नेताओं के कारण ही मिली थीं। वह लोग पिछले 25 सालों से वहां रह रहे हैं। सरकार को उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए जिन लोगों ने बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाएं दी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static