जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल का हाल बेहाल, मरीज फर्श पर लेटकर करवा रहे इलाज

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 12:38 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर जिले का एक मात्र सरकारी अस्पताल एमजीएम अपनी खराब व्यवस्था के कारण लगातार सुर्खियों में बना रहता है। अस्पताल प्रशासन और सरकार इसकी व्यवस्था को ठीक नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह से यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को फर्श पर लेटकर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगभग आधा दर्जन मरीज फर्श पर लेटकर अपना इलाज करवा रहे हैं। फर्श पर लेटकर इलाज करवाने वाले कई मरीज ऐसे हैं जिनको चोट लगी हुई है और जिस पर पट्टी की गई है। नीचे लेटने से इन मरीजों के जख्मों में इन्फेक्शन फैलने का खतरा है। एमजीएम इलाज करवाने आए ये मरीज ठीक हों या नहीं मगर अस्पताल की अव्यवस्था से और अधिक बीमार जरूर हो जाएंगे। एमजीएम के अधीक्षक ने अस्पताल की खराब व्यवस्था के बारे में बात करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया।

PunjabKesari

बता दें कि सरकार हर महीने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाखों रूपए खर्चकर लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के दावे करती है। मगर एमजीएम अस्पताल की अव्यवस्था को देखकर सरकार के तमाम दावे झूठे साबित हो रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static