जमशेदपुर: होली खेलने के बाद नदी में नहाने गए तीन नाबालिग डूबे, एक का शव बरामद, 2 की तलाश जारी

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 05:42 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur of Jharkhand) में होली (Holi) के दिन एक दर्दनाक हादसे में नदी में नहाने गए 6 नाबालिग पानी की गहराई का पता ना होने के कारण डूबने लगे। इनमें से एक ने खुद तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि दो को वहां स्नान कर रहे लोगों ने काफी मेहनत के बाद बचा लिया। इस हादसे में तीन अन्य नाबालिग डूब गए। एक का शव दूसरे दिन गोताखोरों ने बरामद कर लिया, जबकि दो की तलाश अभी जारी है।

यह मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र (Bagbera Police Station Area) का है। जहां बर्मामाइंस लालबाबा शिवनगर निवासी (Burmese people of Lalbaba Shivanagar) एक युवक समेत 6 नाबालिग होली खेलने के बाद नहाने के लिए बागबेड़ा बड़ौदा घाट खरकई नदी (Bagbera Baroda Ghat Kharkai River) पहुंचे। घटना गुरुवार (Thursday) दोपहर करीब 3.30 बजे की है। शुक्रवार (Friday) की सुबह करीब 9 बजे गोताखोरों ने आदर्श सिंह (17 वर्ष) (Adarsh Singh (17 years)) का शव बरामद किया, जबकि दो अन्य साथी सूरज कुमार (15) और अभिषेक पाण्डेय (16) (Suraj Kumar (15) and Abhishek Pandey (16)) का अबतक पता नही चल पाया है। सभी बर्मामाइंस लालाबाबा फाउंड्री शिवनगर निवासी (All the residents of Burma's Laalababa Foundry, Shivnagar) है। परिजनों ने बताया कि होली खेलने के बाद सभी बच्चे दो बाइक से खरकई नदी में नहाने पहुंचे थे।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आदर्श के शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है, जबकि लापता सूरज और अभिषेक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श सिंह बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल का नौंवी कक्षा का छात्र (Ninth grade student of BPM Plus to High School) था। जबकि 15 वर्षीय सुरज कुमार बर्मामाइंस खालसा हाईस्कूल का आठवीं कक्षा का छात्र (Eighth grade student of Khalsa High School) है। वहीं 16 वर्षीय अभिषेक पाण्डेय गोलमुरी सेंट जोसेफ हाई स्कूल का नौवीं कक्षा का छात्र (Ninth grade student of St. Joseph High School of Golmuri) है।

वहीं इस हादसे के दौरान डूबने से बचा 16 वर्षीय धीरज कुमार बर्मामाइंस खालसा हाई स्कूल का आठवीं कक्षा का छात्र (16-year-old Dhiraj Kumar, a student of class VIII of Burmais Khalsa High School) है, जबकि 16 वर्षीय संत कुमार बर्मामाइंस बीपीएम हाई स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र (16 year old Sant Kumar Burmain's BPM High School tenth grade student) है। 22 वर्षीय संत कुमार (22 year old Sant Kumar) ने आईटीआई (ITI) की पढ़ाई करने के बाद कंपीटीशन की तैयारी कर रहा है।

prachi