लिट्टीपाड़ा में CM रघुवर दास की जन चौपाल, राज्य के विकास में लोगों से मांगा सहयोग

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 02:55 PM (IST)

पाकुड़: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में जन चौपाल और बूथ सम्मेलन में कांग्रेस और झामुमो पर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वंशवाद और गठबंधन की राजनीति ने राज्य में काफी नुकसान किया है। 4000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को लुटने नहीं देना है। मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता ही असली मालिक होती है। राज्य की जनता ने एक मजबूत सरकार चुनी है। उनकी सरकार गरीबों दलितों के लिए है।राज्य की जनता के पास योजनाएं पहुंच रही है या नहीं इसके लिए चौपाल का आयोजन किया है। मुख्यमंत्री ने जनता से बजट में सुझाव देने की भी अपील की है।
 

prachi