लोकसभा चुनावों से पहले जदयू के झारखंड महासचिव JVM में हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 11:45 AM (IST)

हजारीबागः जदयू की झारखंड इकाई के महासचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और अपने समर्थकों के साथ झारखंड विकास मोर्चा में शामिल हो गए।

मेहता ने जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में हजारीबाग जिले के इचक में जेवीएम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने एक दशक से अधिक समय तक जदयू की सेवा की लेकिन मुझे उचित पहचान नहीं मिली। मरांडी ने कहा कि वह खुश हैं कि मेहता और उनके समर्थक उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और जेवीएम के प्रस्तावित ‘महागठबंधन’ ने अभी झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की। गौरतलब है कि जेवीएम ने 2014 विधानसभा चुनाव में 8 सीटें जीती थी लेकिन अभी केवल 2 विधायक हैं। 6 विधायक बीयूपी में शामिल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static