झारखंड: हजारीबाग में हाइवा ट्रक की चपेट में आने से 6 खंभे गिरे, युवक की चोट लगने से मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 12:54 PM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड स्थित सीकरी गांव में शनिवार की रात एक हाइवा ट्रक के ऊपरी हिस्से में बिजली का तार फंस गया। हाइवा रुकने के बजाय आगे बढ़ा और एक-एक कर 6 बिजली के खंभे गिर गए। इनमें से एक खंभा पास में खंड़े विनोद कुमार (22) पर जा गिरा, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर गणेश कुमार के साथ मारपीट करने का प्रयास किया। हालांकि कुछ ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव कर ड्राइवर को पुलिस को सौंप दिया गया। ड्राइवर को बचाने के आरोप में मुखिया आशा सिंह के पति कृष्णा सिंह को ग्रामीणों द्वारा अपमानजनक शब्दों का सहना पड़ा।

ग्रामीण मुखिया के घर के बाहर रास्ते पर धरना पर बैठ गए। धरना तकरीबन 10 घंटे चला। आक्रोशित ग्रामीण हाइवा ट्रक मालिक पारपैन निवासी गोजन महतो को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। थाना प्रभारी मुकेश कुमार के प्रयास और 10 लाख रुपए मुआवजा देने पर समझौता हुआ। तब ग्रामीणों ने धरना से उठे।

Edited By

Jagdev Singh