झारखंडः जमशेदपुर के बाजार में अचानक लगी आग, दर्जनों दुकानें जलकर हुई खाक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 01:17 PM (IST)

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा बाजार में अचानक लगी आग से दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड से दुकानदारों को लाखों का नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात सिदगोड़ा बाजार में दुकानों को आग लग गई जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग को बढ़ता देख दुकानदारों ने अपना सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया जिसमें स्थानीय लोगों ने भी दुकानदारों का काफी साथ दिया।

PunjabKesari

आग लगने का सही कारण कोई भी नहीं बता पा रहा मगर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शाॅट सर्किट की वजह से आग लगी। इस आग से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं और दुकानों में रखा लाखों का सामान भी नष्ट हो गया। दमकल विभाग ने काफी मेहनत करके आग पर काबू पाया और इसको ज्यादा फैलने से रोक लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static