झारखंडः जमशेदपुर के बाजार में अचानक लगी आग, दर्जनों दुकानें जलकर हुई खाक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 01:17 PM (IST)

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा बाजार में अचानक लगी आग से दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड से दुकानदारों को लाखों का नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात सिदगोड़ा बाजार में दुकानों को आग लग गई जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग को बढ़ता देख दुकानदारों ने अपना सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया जिसमें स्थानीय लोगों ने भी दुकानदारों का काफी साथ दिया।

आग लगने का सही कारण कोई भी नहीं बता पा रहा मगर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शाॅट सर्किट की वजह से आग लगी। इस आग से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं और दुकानों में रखा लाखों का सामान भी नष्ट हो गया। दमकल विभाग ने काफी मेहनत करके आग पर काबू पाया और इसको ज्यादा फैलने से रोक लिया गया है।

prachi