झारखंड: जामताड़ा में ऑल्टो कार पुल की रेलिंग से टकराई, हादसे में दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 11:20 AM (IST)

 

जामताड़ा: झारखंड में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में ताजा मामला जामताड़ा जिले से सामने आया है। जहां सदर थाना क्षेत्र के पसोई-मोहरा के बीच मंगलवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि कार चला रहा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

हादसे में मृतक महिला घायल की पत्नी थी, जबकि मृत युवक उसका साथी था। तीनों ऑल्टो कार में सवार होकर औरंगाबाद से जामताड़ा के रास्ते दुमका जा रहे थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल भेजा। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पसोई के पास कार का टायर ब्लास्ट कर गया जिसके चलते कार सड़क किनारे पुल से जा टकराई। गाड़ी की स्पीड लगभग 60 किमी प्रति घंटे थी। जामताड़ा पार करने के बाद अचानक एक पुलिया के समीप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पुलिया के रेलिंग से जा टकराई और दुर्घटना घटी।

prachi