झारखंड: चतरा में बड़ा सड़क हादसा, 24 से ज्यादा लोग घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 05:25 PM (IST)

चतरा: झारखंड में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इनमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़ते हैं। इसी क्रम में ताजा मामला चतरा जिले से सामने आया है। जहां सिमरिया थाना क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग एनएच-100 स्थित सीकरी मोड़ इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

वहीं घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।

पम्मी नाम की यात्री बस चतरा से हजारीबाग जा रही थी। इस दौरान वह सीकरी मोड़ इलाके में अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं घायलों ने बताया कि बस की गति तेज होने के कारण चालक ने संतुलन खो दिया था। जिसके बाद गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। वहीं, आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी और रेस्क्यू अभियान चलाया।

Jagdev Singh