झारखंड बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया घोषित, 48.34 % छात्रों को मिली सफलता

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 02:45 PM (IST)

रांचीः झारखंड बोर्ड ने बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल कुल 48.34 प्रतिशत छात्रों को सफलता हासिल हुई है। 

जानकारी के अनुसार, साइंस में 39.34 प्रतिशत और कॉमर्स 67.49 प्रतिशत छात्रों को सफलता हासिल हुई है। जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार इंटर साइंस की परीक्षा में 92,405 छात्र शामिल हुए। इसमें 16, 618 प्रथम श्रेणी, 26,337 द्वितीय और 1711 बच्चे तृतीय श्रेणी में पास हुए। इसके साथ ही इंटर साइंस में कुल 44,677 छात्र सफल हुए। झारखंड बोर्ड ने अभी आर्ट्स के छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। 

बता दें कि कॉमर्स में  40 हजार 173 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसके अतिरिक्त अभी झारखंड बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। उसके परिणाम भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

Nitika