झारखंड बोर्ड ने 10वीं के नतीजे किए जारी, 59.48% छात्रों ने हासिल की सफलता

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 04:49 PM (IST)

रांचीः झारखंड बोर्ड ने दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार 59.48 प्रतिशत छात्रों को सफलता हासिल हुई है। 

जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने मैट्रिक का परिणाम जारी किया है। राज्य में दसवीं की परीक्षा कुल 4 लाख 26 हजार छात्र-छात्राओं ने दी थी, जिसमें 2 लाख 54 हजार बच्चे सफल हुए हैं। इस बार मैट्रिक में लगभग 23 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी, 27 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी और 9 प्रतिशत तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले जैक बोर्ड ने बारहवीं के साइंस और कॉमर्स विषय का परिणाम घोषित किया था। उसमें साइंस में 48.34 प्रतिशत और कॉमर्स में 67.49 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static