भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के खिलाफ कल झारखंड बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 05:30 PM (IST)

धनबादः भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के खिलाफ झारखण्ड बंद के मद्देनजर मंगलवार को धनबाद उपायुक्त सभागार में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 5 जुलाई को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा झारखण्ड बंद के दौरान उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। 

उपायुक्त ने बताया कि बंद के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला को छह जोन में बांटा गया है और 94 दण्डाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बंद समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। 

वहीं धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि झारखंड बंद के दौरान उपद्रवियों से निपटने के लिए जिला बल के साथ पांच अतिरिक्त कंपनी फोर्स की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। इस दौरान एसपी, डीएसपी एवं अन्य पुलिस अधिकारी की सक्रिय नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने वालों और उपद्रवियों पर पुलिस की नजर रहेगी। उपद्रवियों पर सीआरपीसी की धारा 107, 113 एवं 116 के तहत कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है।

prachi