कोरोना महामारीः झारखंड क्रिकेट संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 51 लाख रुपए

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 03:37 PM (IST)

रांचीः झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में शुक्रवार को 51 लाख रुपए की सहायता राशि दी।

बताया गया है कि जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष एवं बीसीसीआई के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से कोरोना वायरस से निपटने के लिए सहयोग राशि के रूप में 'मुख्यमंत्री राहत कोष' के लिए 51 लाख रुपए का चेक दिया।

इस मौके पर बीसीसीआई पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी के अलावा जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, जेएससीए सचिव संजय कुमार, पूर्व सचिव देवाशीष चक्रवर्ती व कमल कुमार उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static