झारखंड की बेटी ने चीन में देश का नाम किया रोशन, वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जीता स्वर्ण पदक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 04:20 PM (IST)

रांचीः झारखंड की बेटी सुजाता भकत ने चीन में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीत कर देश और राज्य का नाम रोशन किया। सुजाता ने अमेरिका और कनाडा की खिलाड़ियों को हराकर यह जीत हासिल की।

सुजाता ने चीन के चेंग्डु प्रांत में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बेंचप्रेस में 87.5 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अमेरिका की खिलाड़ी को रजत और कनाडा की खिलाड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुए।

इसके बाद सुजाता भकत पुश पुल इवेंट में भी हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता में दुनिया के विभिन्न देशों के पुलिस में शामिल खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। सुजाता भकत झारखंड पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत थीं। वह हाल ही में वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static