झारखंड सरकार ने यामाहा कंपनी से किया MOU साइन, कहा- लाखों युवाओं को देगी रोजगार

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 03:59 PM (IST)

रांची: झारखंड सरकार और जापान की कंपनी यामाहा ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू के तहत यामाहा कंपनी राज्य के 12वीं और आइटीआइ पास युवाओं को कौशल विकास करेगी। कंपनी अपने चेन्नई और फरीदाबाद स्थित चयनित युवाओं को दो साल का प्रशिक्षण देगी।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर राज्य सरकार की ओर से कौशल विकास मिशन के निदेशक रविरंजन और यामाहा कंपनी की ओर से उप प्रबंध निदेशक टाडा युकीहोको ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

सीएम रघुवर ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार युवाओं के कौशल विकास को लेकर काफी गंभीर है। सरकार एक लाख युवाओं को रोजगार देगी। 


 

prachi