झारखंड सरकार का सराहनीय कदम, एसिड अटैक के मरीजों का कराएगी मुफ्त इलाज

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 05:26 PM (IST)

रांचीः देश में एसिड अटैक की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे ग्रसित महिलाओं को पूरा इलाज नहीं मिल पाता है। जिसके लिए राज्य सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने एसिड अटैक के मरीजों का राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त उपचार करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को कहा गया कि एसिड अटैक वाले किसी भी मरीज के इलाज में लापरवाही ना बरती जाए। साथ ही उनका इलाज मुफ़्त में किया जाए। इलाज का सारा खर्चा सरकार देगी। यदि उन्हें रैफर करना पड़े ता उसका खर्ची भी सरकार ही उठाएगी।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि झारखंड में चुनावी दौर की शुरुवात होंने वाली है, जिसके चलते चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को भी मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

Ajay kumar