झारखंड HC ने कोरोना से लड़ने की तैयारियों के बारे में राज्य सरकार से पूछे सवाल

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 10:57 AM (IST)

रांचीः झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राज्य सरकार से कोरोना महामारी से लड़ने की तैयारियों के बारे में कुछ सवाल पूछे। इसके साथ ही मामले की सुनवाई के लिए सात अप्रैल की तिथि निर्धारित की।

झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता इंदरजीत सिन्हा द्वारा इस मामले में न्यायालय को 31 मार्च को भेजे एक ई-मेल का स्वयं संज्ञान लिया। मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली पीठ ने इसे एक जनहित याचिका में तब्दील कर दिया और केन्द्र तथा राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा।

मुख्य न्यायाधीश रविरंजन और एनएस प्रसाद की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए सरकार से नौ सवाल पूछे हैं। इनमें कोरोना की राज्य में स्थिति, कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए अस्पतालों, पृथक केन्द्रों, उपकरणों, चिकित्सकों, नर्सों, बाहर से आए गए लोगों आदि का विवरण मांगा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static