झारखंड HC को मिले नए स्थायी न्यायाधीश, जस्टिस डाॅ. एसएन पाठक व राजेश शंकर ने ली शपथ

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 01:52 PM (IST)

रांची: न्यायाधीश डाॅ. एसएन पाठक और न्यायाधीश राजेश शंकर ने झारखंड हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया। दोनों न्यायाधीश पिछले दो साल से हाईकोर्ट के अस्थायी न्यायाधीश थे।

मुख्य न्यायाधीश अनिरूद्ध बोस ने दोनों न्यायाधीशों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। झारखंड हाईकोर्ट में आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम में हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल हुए। राज्य सरकार की ओर से खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, डीजीपी डीके पांडेय और आला अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

बता दें कि जस्टिस एसएन पाठक ने 26 अगस्त 1988 अधिवक्ता के रूप में अपने करियर की शुरूआत की। बिहार के बंटवारे के बाद झारखंड उच्च न्यायालय में अभ्यास करने लगे थे। इसके अतिरिक्त न्यायाधीश राजेश शंकर ने 1995 में पटना हाईकोर्ट की रांची बेंच में बतौर अधिवक्ता अभ्यास शुरू किया था।

prachi