झारखंड हाईकोर्ट ने छठी जेपीएससी पर सुनाया बड़ा फैसला, सरकार के बदलाव को किया खारिज

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 12:11 PM (IST)

रांचीः छठी जेपीएससी के हजारों छात्रों का भविष्‍य अधर में लटक गया है। झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सरकार के बदलाव को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही रिवाइज परीक्षा को निरस्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, अदालत ने सोमवार को यह अहम फैसला सुनाया। अदालत ने निर्देश दिया देते हुए कहा कि पहली प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे के आधार पर ही मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया जाए। इससे पहले हाईकोर्ट ने 17 सितंबर को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

बता दें कि पंकज कुमार पांडेय ने कोर्ट में अपील याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा था कि जेपीएससी ने परीक्षा प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियमों और शर्त में बदलाव किए हैं। इस संबंध में सरकार का कहना था कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस तरह की अधिसूचना जारी की थी।   

Ajay kumar