योगी ज्यादा बोले तो, पागलखाने में डाल दूंगा- झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने दिया विवादित बयान

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 06:47 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा में उर्दू को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद अब इसकी आग झारखंड में पहुंच गई है। दरअसल, झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का मानसिक संतुलन ठीक नहीं तभी ऐसे बयान दे हैं। उन्होंने कि अगर वे गलत बयानबाजी करेंगे तो उन्हें कांके (रांची का मानसिक स्वास्थ्य संस्थान) में भर्ती कराना पड़ेगा।  इरफान अंसारी ने एक सार्वजनिक सभा में यह बयान दिया और कहा कि उर्दू पूरे देश की भाषा है और इसके खिलाफ किसी भी प्रकार की नकारात्मक टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी।

इस बयानबाजी के बाद उत्तर प्रदेश और झारखंड की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं, और यह मुद्दा आने वाले दिनों में और अधिक तूल पकड़ सकता है। एक तरफ जहां इरफान अंसारी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है, वहीं बीजेपी इसे राजनीतिक स्टंट करार दे रही है।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सपा पर तंज कसते हुए कहा कि “समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो चुका है, ये अपने बच्चों को पढ़ाएंगे इंग्लिश स्कूल में और दूसरों के बच्चों के लिए कहेंगे उर्दू पढ़ाओ… उसको मौलवी बनाना चाहते हैं, ‘कठमुल्लापन’ की ओर देश को ले जाना चाहते हैं। इसके बाद विधानसभा में जमकर हंगाम काटा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static