झारखंडः 2104 रिक्त पदों पर 19 दिसंबर को होंगे पंचायत उपचुनाव, 22 को होगी मतगणना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 12:09 PM (IST)

रांची: राज्य में पंचायत उपचुनावों की घोषणा हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 2104 पदों पर 19 दिसंबर को मतदान करवाने का फैसला किया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न शहरी निकायों के खाली पड़े पदों पर भी उपचुनाव करवाए जाएंगे।

घोषणा के अनुसार 22 नवंबर से 30 नवंबर तक नामांकन भरे जाएंगे। 4 दिसंबर तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 3683 मतदान केंद्रो पर 19 दिसंबर को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय ने इसकी औपचारिक घोषणा की और बताया कि उपचुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

जानकारी के मुताबिक, 2015 के पंचायत उपचुनाव में राज्य के 2104 पद खाली रह गए थे। खाली पड़े पदों में 1956 वार्ड सदस्य के, मुखिया के 57 और पंचायत समिति सदस्य की 88 रिक्तियां हैं। तीन पद जिला परिषद सदस्य के खाली पड़े हैं।

बता दें कि पंचायत चुनावों में वैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा। शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निकाय के चुनावों में ईवीएम का इस्तेमाल होगा। मतगणना 22 दिसंबर को होगी। 

prachi