पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राष्ट्रपति के झारखंड दौरे से 5 दिन पहले बरामद हुए विस्फोटक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 05:54 PM (IST)

गुमलाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के झारखंड दौरे पर आने से 5 दिन पहले राज्य पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोट बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने विस्फोटक बनाने की योजना बनाई थी।

जानकारी के अनुसार, गुमला पुलिस और सीआरपीएफ-218 बटालियन ने सोमवार को पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने टेमापकच्चा जंगल में आईईडी बम बनाने वाली भारी मात्रा में सामाग्री बरामद की। बम बनाकर पुलिस को नुक्सान पहुंचाना माओवादी संगठन का मकसद था। पुलिस ने मौके से लाइट्रेटर, सेफ्टी फ्यूज, कंटेनर, अमोनियम नाइट्रेट, नक्सल जिलेटिन, वायर, डेटोनेटर, अन्य समान बरामद किया है।

बता दें कि 29 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देवघर के दौरे पर आ रहे हैं। इसके चलते प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं इसे लेकर सोमवार को देवघर की उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

Ajay kumar