झारखंड पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, दुमका से बरामद किया विस्फोटक समान

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 03:33 PM (IST)

दुमकाः झारखंड में नक्स्लवाद अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। हर दूसरे दिन नक्स्लवाद की खबरों का सिलसिला लगा रहता है। ऐसे में झारखंड पुलिस के हाथ बहुत बड़ी सफलता लगी है। दुमका पुलिस और एसएसबी के संयुक्त ऑपरेशन में गोपीकांदर प्रखंड के एक पहाड़ से अधिक मात्रा में विस्फोटक व नक्सली सामान बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला सोमवार का है। मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी ने बताया कि नक्स्ली प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी करने के लिए उनके निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक अभियान रतिंद्र चंद्र मिश्रा एवं एसएसपी तथा जिला पुलिस बल के संयुक्त टीम का गठन किया गया था। छापेमारी के दौरान टीम भिन्न-भिन्न जंगलों में पहुंची। जहां उन्हें पहाड़ी पर विस्फोटर समान बरामद हुआ।

एसपी ने बताया कि बरामद विस्फोटक अत्यंत संवेदनशील होने के कारण उन्हें घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया और उसके अवशेषों को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन ने आगामी विधानसभा चुनाव में कोलाहल मचाने के लिए पहाड़ में विस्फोटक समान छिपाकर रखा था।

Ajay kumar