झारखंड की बेटी परी पासवान ने जीता मिस यूनिवर्सल का खिताब, बढ़ाया राज्य का सम्मान
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 02:25 PM (IST)
गुमला: झारखंड में गुमला जिले के सामान्य परिवार में जन्मी परी पासवान ने दिल्ली में आयोजित फैशन कॉम्पटिशन में मिस इंडिया यूनिवर्सल का खिताब जीता है। इससे परी ने ना केवल अपने परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है, बल्कि प्रदेश और जिले को भी देश स्तर पर सम्मान दिलाया है।
आमतौर पर फैशन कॉम्पटिशन में उन्ही लोगों को सफलता मिलती है जो संपन्न परिवारों से आते हैं, लेकिन अगर दृढ इच्छा शक्ति हो तो कोई बाधा हमें सफल होने से नहीं रोक सकती और इस बात को परी ने साबित कर दिखाया है। इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों से प्रतिभागी आए थे। परी को शुरु से ही मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने की इच्छा थी।
वहीं गुमला जिले की इस प्रतिभावान बेटी की इच्छा फिल्मी दुनिया व मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने की है जिसको लेकर अब वो कड़ी मेहनत करने की बात कर रही है। इससे पहले परी पासवान ने कई नागपुरी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। परी का बचपन से ही सपना था कि वो फैशन की दुनिया में अपना मुकाम बनाए और वर्तमान में मिली इस सफलता ने उसके मनोबल को आगे बढ़ाने का काम किया है।
इसी दौरान परी की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी का यह शौक शुरु में उन्हें खराब लगता था, लेकिन अब मिल रही सफलता से उन्हे परी पर गर्व है। उसका कहना है कि परी ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। गुमला जैसे आदिवासी बहुल पिछड़े क्षेत्र की एक बेटी के इस मुकाम पर पहुंचने पर ना केवल उसके परिवार वाले बल्कि उसके पास पड़ोस में रहने वालों में भी खुशी है जो परी के घर पहुंचकर उसे बधाई दे रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे साबित हो गया है इन इलाको में भी प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हे सही अवसर मिलना चाहिए।