झारखंड: पारसनाथ में तीन जैन तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 04:57 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित पारसनाथ पर्वत (Parasnath Mountains) की वंदना के दौरान शनिवार को तीन जैन तीर्थयात्रियों की मौत (Three Jain pilgrims die) हो गई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक शव को एंबुलेंस से नागपुर भेज दिया गया है। वहीं दो शवों का मधुबन में ही दाह संस्कार किया जाएगा। लोगों की बताया कि चिकित्सीय अभाव (Therapeutic absence) में तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि हृदयगति रुक (Heart Attack) जाने से तीर्थयात्रियों की मौत हुई है।

पारसनाथ पर्वत पर चढ़ाई के दौरान तीर्थयात्रियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिकित्सा के अभाव में लगातार तीर्थयात्रियों की मौत हो रही है। वहीं 20 पंथी कोठी के सहायक प्रबंधक मनोज जैन का कहना है कि यात्री आधी रात के बाद से पारसनाथ पर्वत की वंदना को निकल जाते हैं। बाहर में ठंड और चलने के कारण यात्रियों में अंदर से गर्मी रहती है, जिस कारण घटनाएं घट रही हैं। चिकित्सीय सुविधाओं का भी यहां अभाव है। स्थानीय चिकित्सक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि तीनों की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
 

prachi