झारखंड: लातेहार में ऑटो को वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 12:24 PM (IST)

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले (Latehar district) में एक सड़क हादसे (Road accidents) में तीन लोगों की मौत (Three people die) हो गई जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए (8 other seriously injured)। यह सड़क हादसा रांची चतरा एनएच-99 (Ranchi Chatra NH-99) पर भूसाड़ नदी के निर्माणाधीन पुल (Bridge under construction of Bhosad river) पर शुक्रवार (Friday) शाम को हुआ। जिसमें एक वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर माार दी। हादसे में ऑटो सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई (Three passengers died on the spot)। तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि ऑटो शुक्रवारीय साप्ताहिक बाजार (Friday Weekly Market) से सवारी लेकर बालूमाथ जा रहा था। इसी दौरान पुल पर बने डायवर्सन (Diversion) में एक वाहन ने ऑटो के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो तेज गति के साथ पलट गया। घायलों ने बताया कि हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर भाग गया। मृतकों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए शनिवार (Saturday) को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लातेहार भेजा जाएगा।  स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा (Community Health Center Chandwa) लाया गया। वहां से 8 गंभीर रूप से घायलों को रांची रिम्स (Ranchi Rims) रेफर कर दिया है।

prachi