स्वाइन फ्लू होने की वजह से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का झारखंड दौरा रद्द

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 05:53 PM (IST)

रांची: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (National President Amit Shah) का झारखंड दौरा रद्द (Jharkhand tour canceled) हो गया है। अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उनका दौरा कैंसिल हुआ है। वे 19 जनवरी को गोड्डा (Godda) आने वाले थे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता समागम करने वाले थे। वहीं सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) ने दौरा स्थगित होने की पुष्टि की है।

बीजेपी अध्यक्ष को स्वाइन फ्लू (Swine flu) हो गया है। उन्हें इलाज के लिए बुधवार (Wednesday) को नई दिल्ली (New Delhi) स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) (All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)) में भर्ती कराया गया। शाह ने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी दी। अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।’’

एम्स के सूत्रों ने बताया कि शाह को सीने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे रात करीब नौ बजे अस्पताल पहुंचे थे और उन्हें पुराने निजी वार्ड में भर्ती किया गया है। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया (Director of AIIMS Randeep Guleria) की निगरानी में डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।

Deepika Rajput