झारखंड: वयोवृद्ध नेता दीनानाथ पांडेय का निधन, तीन बार रहे विधायक

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 05:38 PM (IST)

जमशेदपुर: वयोवृद्ध नेता (Veteran leader) और तीन बार जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से विधायक (Three time MLA from Jamshedpur Eastern Assembly) रहे दीनानाथ पांडेय (Dinanath pandey) का 85 साल की उम्र में निधन (death) हो गया है। पांडेय लंबे समय से बीमार थे और टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) (Tata Man Hospital (TMH)) में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार (Friday) सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। फिलहाल, उनका शव टीएमएच के शीतगृह (Cold storage) में रखा गया है। 13 जनवरी (January 13) को बिरसानगर (Birasanagar) स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा भुइयांडीह (Bhuyyandeh) स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट (Suvarnarekha burning ghat) के लिए निकलेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पांडेय के निधन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास (Chief Minister Raghubar Das), पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा (Former Chief Minister Arjun Munda) समेत अन्य गणमान्यों ने शोक जताया है।

दीनानाथ पांडेय दीना बाबा के नाम से मशहूर (Famous) थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री सरयू राय (Minister Saryu Rai), पूर्व विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह (Former legislator Amarendra Pratap Singh) समेत झारखंड के कई मंत्रियों, विधायकों और विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। रघुवर दास ने कहा कि मैंने एक अभिभावक खो दिया है। दीनानाथ पांडेय का आशीर्वाद हमेशा मुझे मिलता रहा था। भाजपा को हमेशा उनकी कमी खलेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा चुनाव के लिए बने भाजपा मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य अर्जुन मुंडा ने कहा कि वे उनके निधन की खबर सुनकर मर्माहत हैं। दीनानाथ पांडेय अपने आदर्शों और राजनीति में शुचिता के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे। 

prachi