JMM ने चुनाव आयोग से की दुमका उप चुनाव अविलंब कराने की मांग, दिए कई सुझाव

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 02:12 PM (IST)

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने चुनाव आयोग से दुमका विधानसभा उप चुनाव के लिए तत्काल तिथि घोषित करने का आग्रह करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को कई सुझाव दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर उप चुनाव को लेकर कई सुझाव दिए हैं। महासचिव ने अपने पत्र में कहा कि 5 जुलाई से पूर्व चुनाव संपन्न करवाने की बाध्यता के मद्देनजर अबिलंव चुनाव की तिथि घोषित किया जाना चाहिए। कोरोना के कारण सामाजिक एवं शारीरिक दूरी के सिद्धांत को अनिवार्य रूप से पालन करते हुए चुनावी रैली, जुलूस आदि को प्रतिबंधित किया जाए। साथ ही प्रत्याशियों को मतदाता के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करना सुनिश्चित किया जाए।

वहीं भट्टाचार्य ने पत्र में यह भी लिखा कि सामाजिक एवं शारीरिक दूरी के सिद्धांत के तहत कम से कम हर व्यक्ति को मास्क एवं दस्ताने पहन कर ही जाने की मंजूरी प्रदान की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static