JPSC की छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से शुरू, आज से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 07:22 PM (IST)

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) (Jharkhand Public Service Commission (JPSC)) की छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 28 जनवरी 2019 से शरू होगी। यह परीक्षा एक फरवरी 2019 तक चलेगी। इसके लिए राजधानी रांची (Capital Ranchi) में ही 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।  परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार गुरुवार (hursday) 17 जनवरी से आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card download) कर सकते हैं।

अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आती है, तो उम्मीदवार आयोग कार्यालय के काउंटर से 25 जनवरी 2019 तक अपने नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि व रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा में दो बार संशोधित रिजल्ट निकालने के बाद लगभग 34 हजार उम्मीदवार छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने गए हैं।

आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन मंगाया, इसमें लगभग 27 हजार उम्मीदवारों ने आयोग के पास आवेदन भेजे हैं। छठी सिविल सेवा परीक्षा 326 पदों के लिए ली जा रही है।
 

Deepika Rajput