कोरोना का कहरः न्यायाधीश का अहम फैसला, 15 दिनों तक बंद रहेगा हाईकोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 03:47 PM (IST)

रांचीः पूरे देश सहित झारखंड में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। देश में 100 से अधिक कोरोना के संदिग्ध पाए गए हैं और 3 लोगों की तो इससे मौत भी हो चुकी है। ऐसे में झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने फैसला किया है कि आज से 15 दिनों के लिए कोर्ट बंद किया जाएगा। सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए कोर्ट खोला जाएगा।

जानकारी के अनुसार, न्यायाधीश डॉक्टर रविरंजन ने बैठक बुलाई गई। इस बैठक में तय किया गया कि 15 दिनों के लिए हाईकोर्ट बंद कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से पत्र जारी कर दी गई है। इस पत्र में कहा गया है कि जरूरी और मामलों की सुनवाई के लिए मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट और जिला जज एवं दीवानी मामलों की सुनवाई के लिए सिविल जज वरिष्ठ के कोर्ट ही खुलेंगे।

बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा झारखंड हाईकोर्ट के जजों से बातचीत की थी। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर हर प्रकार की सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static