जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिपः लगातार दूसरे वर्ष झारखंड बना चैंपियन

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 12:57 PM (IST)

रांची: केरल के कोल्लम (Kollam of kerala) में आयोजित 9वीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप (9th Junior National Women's Hockey Championship) का खिताब झारखंड ने जीत लिया है। रविवार (Sunday) को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे वर्ष चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

इस मैच में टीम की कप्तान रेशमा सोरेंग (Captain Reshma Sorang) ने पेनल्टी कॉर्नर में 31वें मिनट में और प्रिया डुंगडुंग (Priya Dungdung) ने 39वें मिनट में फील्ड गोल कर खिताब जीत लिया। हरियाणा (Haryana) की तरफ से एकमात्र गोल 44वें मिनट में चेतना (Chetna) ने किया। इससे पहले झारखंड की टीम ने अपने मुकाबलों में कुर्ग को15-0, पंजाब (Punjab) को 7-1, मध्य्प्रदेश (Madhya Pradesh) को 2-2, मुम्बई (Mumbai) को 23-0 और चंडीगढ़ (Chandigarh) को 5-4 से हराया। झारखंड टीम 2017 से अभी तक लगातार 15 मैचों से अपराजेय रही है।

इस प्रतियोगिता में कुल 315 गोल हुए है, जिसमें सबसे अधिक 54 गोल झारखंड की टीम ने किए हैं। जूनियर नेशनल हाॅकी के मैचों में झारखंड टीम की यह लगातार 15वीं जीत है। वहीं जूनियर नेशनल में झारखंड का यह लगातार 5वां पदक है। 2015 से लेकर अभी तक झारखंड ने जूनियर नेशनल में कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 29 मैचों में जीत मिली है और सिर्फ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static