गढ़वाः गर्भवती हुई कस्तूरबा स्कूल की नाबालिग छात्रा, वार्डन और अकाउंटेंट फरार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 06:05 PM (IST)

 

गढ़वाः झारखंड के गढ़वा जिले से एक नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की वार्डन ने छात्रा को उल्टी करते देख लिया। वहीं इस मामला पर डीसी ने कहा कि अभिभावक के बयान पर दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, मामला गढ़वा जिले का है, जहां पर कस्तूरबा स्कूल की एक नाबालिग छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गई। छात्रा को उल्टी करते देखकर स्कूल की वार्डन को शक हुआ। इसके बाद पूछने पर छात्रा ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है, जिसके चलते उसे उल्टी हो रही है। वहीं बाद में जब जांच की गई तो छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि हो गई। छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी के बाद वार्डन ने तत्काल नाबालिग के माता-पिता को बुलाकर मामले की जानकारी दी।

बता दें कि मामले की सूचना मिलते ही छानबीन के लिए वरीय शिक्षा अधिकारी स्कूल जब पहुंचे तो उन्हें स्कूल प्रबंधन का कोई भी पदाधिकारी नहीं मिला। इतना ही नहीं आवासीय स्कूल का वार्डन और अकाउंटेंट भी स्कूल से फरार निकला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static