जानिए पिछले 5 सालों में कितनी बढ़ी सीएम रघुवर और सरयू राय की संपत्ति

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 01:08 PM (IST)

रांचीः झारखंड में 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव 5 चरणों में करवाए जाएंगे। पहले चरण के चुनाव 30 नवंबर से शुरु होंगे। सोमवार को रघुवर दास द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय इस बात का पता चला है कि 5 साल में उनकी संपत्ति में 12.36 लाख रुपए की वृद्धि हुई है। वहीं इसी के साथ बीजेपी के पूर्व मंत्री सरयू राय की संपत्ति में 1.23 करोड़ की वृद्धि हुई है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा और सरयू राय द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि पिछले 5 साल में दोनों की आय में कितने रुपए की वृद्धि हुई है। 5 साल पहले साल 2014 में रघुवर दास के पास कुल 72.72 लाख रुपए की संपत्ति थी जो इस साल बढ़कर 85.08 लाख रुपए हो गई है। वहीं सरयू राय की साल 2014 में 3.13 करोड़ रुपए संपत्ति थी जो इस बार बढ़कर 4.35 करोड़ रुपए हो गई है।

वहीं 2014 में रघुवर दास की तरफ से दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक उनके नाम 41.64 लाख, पत्नी रुक्मणि देवी के नाम से 24.46 लाख की और बेटे ललित दास के नाम 6.61 लाख की संपत्ति थी। वहीं अब रघुवर दास की खुद की संपत्ति में 66.57 लाख और पत्नी रुक्मणि देवी के पास 18.51 लाख की संपत्ति है। बता दें कि भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज सरयू राय ने पार्टी से किनारा कर लिया और जमशेदपुर सीट पर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया।
 

Ajay kumar